जामताड़ा, अगस्त 9 -- सीपीआई ने मनाई प्रोटेम स्पीकर डॉ विशेश्वर खां की ग्यारहवीं पुण्यतिथि कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रोटेम स्पीकर सह पूर्व विधायक डॉ विश्वेश्वर खां के 11वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार (08 अगस्त) को कुंडहित के लायकापुर गांव में स्मरण सभा का आयोजन किया गया। स्मरण सभा में मुख्य रूप से सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, डॉ खां के ज्येष्ठ पुत्र हर प्रसाद खां, कनिष्ठ पुत्र गौतम खां, जिला सचिव गौर रवानी उपस्थित रहे। इस सभा के दौरान डॉ साहब के पैतृक गांव लायकापुर के मोड़ पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर उनके परिजनों के अलावे सीपीआई के नेता कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया। वहीं पार्टी के झंडोत्तोलन के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला सचिव कन्हाई चंद्रमल...