लखनऊ, नवम्बर 18 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने मंगलवार को सुलतानपुर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 24 करोड़ से अधिक आबादी वाले भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन वर्गों पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा है। पार्टी ने दावा किया कि 2024-25 में यह आंकड़ा और बढ़ा है। अल्पसंख्यकों पर सांप्रदायिक हिंसा में 84% की वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...