रांची, जुलाई 10 -- रांची। सीपीआई नेता सह पूर्व कांके विधानसभा प्रत्याशी संतोष रजक ने गुरुवार को अपर नगर आयुक्त संजय कुमार से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गई है। इससे पीने का पानी से लेकर डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारी भी फैलने का डर बन रहा है। इस पर अपर नगर आयुक्त ने त्वरित समाधान का भरोसा जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...