सुपौल, जुलाई 29 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि सीपीआई नेता रमेश कुमार शर्मा को सहायक जिला मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है। सीपीआई जिला परिषद सदस्यो के द्वारा 27 जुलाई को रमेश कुमार शर्मा को सहायक मंत्री निर्वाचित किया गया है। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण एवं प्रमोद प्रभाकर की मौजूदगी में रमेश शर्मा सहायक जिला मंत्री के लिए निर्वाचित किया गया है। रमेश शर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बेहतर करने और पार्टी की मजबूती प्राथमिकता होगी। राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि रमेश शर्मा को सहायक जिला मंत्री निर्वाचित होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। प्र...