भागलपुर, सितम्बर 21 -- प्रखंड के शेरमारी स्थित पार्टी कार्यालय में सीपीआई के अंचल परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कामरेड बलराम निराला ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यहां बन रहे थर्मल पावर निर्माण से अनेक समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किया गया कि अदाणी को निर्माण के लिए जो जमीन सरकार की ओर से दी गई इसका हम विरोध करते हैं। इसके अलावा बैठक में थर्मल पावर को लेकर किसानों के समस्याओं, मजदूरों की समस्याओं आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...