खगडि़या, अगस्त 26 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि आगामी 8 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पार्टी कार्यालय में सीपीआई की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की। मौक़े पर उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा कि आगामी 8 सितंबर को पटना में होने वाले सम्मेलन में परबत्ता अंचल से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। वही आगामी 1 सितंबर को महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित पटना चलो रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा वोट चोरी की हो रही है क जनता का जनादेश छीना जा रहा है। लोकतंत्र की नींव कमजोर की जा रही है। ऐसे में आगामी 1 सितम्बर की रैली और 8 सितंबर का सम्म...