सीतामढ़ी, दिसम्बर 2 -- सीतामढ़ी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक सोमवार को शहर स्थित शहीद चंद्रनाथ भवन मेहसौल चौक में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे दूसरी बार राज्य सचिव बनने के बाद पहली बार बैठक में शामिल हुए। इसमें पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने उन्हें पहली बार सीतामढ़ी आगमन पर राज्य सचिव को फूलमाला व चादर ओढाकर स्वागत किया राज्य सचिव ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही थी, क्योंकि राज्य के अंदर अफसर शाही, भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर थी। बावजूद चुनाव में चुनाव आयोग की मिली भगत से सत्तादारी पार्टी चुनाव जीतने में सफल रही। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि चुनाव में ईवीएम के प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए और पहले की तरह व...