बगहा, फरवरी 23 -- बैरिया। आल इंडिया यूथ फेडरेशन ए आई वाई एफ का 14 वां अंचल सम्मेलन बैरिया के बाबा रामरूप दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम यूथ फेडरेशन का झंडा युवा नेता जवालाकांत द्विवेदी द्वारा फहराया गया। उसके बाद गुलाब प्रसाद एवं मनोज साह की अध्यक्ष मंडली में सम्मेलन की कार्यवाही शुरू की गई सम्मेलन के अवसर पर शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई।सम्मेलन का विधवत उदघाटन बैरिया के किसान नेता बीरेंद्र राव जी ने किया।वही किसान नेता च्द्रिरका प्रसाद, बब्लू दूबे, खेत मजदूर नेता अच्छे लाल सहनी ने सम्मेलन को अपनी शुभकामना दिए, छात्र नौजवानों के प्रभारी केदार चौधरी, ए आई वाई एफ के जिला सचिव तारिक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए आई वाई एफ के संघर्षों के इतिहास को रखते हुए भविष्य के लिए संघर्ष की योजना पर प्रकाश डाला।

हि...