रांची, अगस्त 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने प्रदेश में संगठन के विस्तार और जन आंदोलन को तेज करने पर अपना जोर दिया है। इसे लेकर बुधवार को पार्टी का 24वां जिला सम्मेलन सीपीआई प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक रमजान कुरैशी सभागार में लालदेव सिंह और फरजाना फारूकी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला सचिव अजय सिंह ने राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया। एटक के सुनील शाह ने रिपोर्ट पर बहस करते हुए कहा कि सड़क से सदन तक संघर्ष कर और अनुशासन में रहते हुए पार्टी को आगे ले जाने की जरूरत है। जिला में कार्य करने के लिए 25 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया। नए जिला परिषद ने सर्वसम्मति से अजय सिंह को फिर से जिला सचिव चुना। संतोष रजक एवं फरजाना फारूकी को सहायक सचिव एवं इशाक अंसारी को कोषाध्यक्ष चुना। साथ ही 24, 25,...