समस्तीपुर, जनवरी 14 -- रोसड़ा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी स्थापना दिवस सह नवीकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत अंचल मंत्री अनिल महतो द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन से हुई। इसके बाद वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता सह जेपी सेनानी रामकुमार चौधरी को सम्मानित किया गया तथा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। धर्मेंद्र कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी त्याग, बलिदान और संघर्षों की पार्टी रही है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने लाल झंडे के संघर्षों के परिणामस्वरूप बैंकों के राष्ट्रीयकरण, प्रिवी पर्स समाप्ति और बासगीत पर्चा कानून का उल्लेख किया। किसान नेता रामबालक महतो न...