रांची, जुलाई 13 -- रांची। सीपीआई के द्वारा कांटाटोली अंचल का दूसरा सम्मेलन वाईएमसीए, गढ़ाटोली में रविवार को सम्पन्न किया गया। इसकी अध्यक्षता शहजादी खातून और मौजिदुनीन ने संयुक्त रूप से की। अंचल सचिव फरजाना फारूखी ने राजनैतिक और संगठानिक रिपोर्ट पेश की। मौके पर उपस्थित जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट रहने के साथ आंदोलन को तेज करना होगा। संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि सीपीआई दलितों और पिछड़ों के साथ हमेशा खड़ी है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन किया गया। जिला सम्मेलन के लिए 15 डेलीगेट चुने गए। फरजाना फारूकी को फिर से अंचल सचिव चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...