फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद। सीपीआई और ‌ सीपीएम के ‌ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अमेरिका की ‌‌ तानाशाही के खिलाफ लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।‌ प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ‌ सीटीएम अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी ‌ वेनेजुएला ‌ के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और ‌ उनकी पत्नी को ‌ रिहा करो वेनेजुएला की सरकार को बहाल करो और अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इसकी अध्यक्षता सीपीआई के कामरेड बेचू गिरी ने की, जबकि संचालन सीपीएम के ‌ जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। सभा को सीपीआई के जिला सचिव ‌कामरेड आर एन सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडारों और खनिज पदार्थों पर कब्जा करने के लिए वहां की चुनी हुई ‌‌ सरकार को बेदखल कर रहा है। ------- प्रबु...