कोडरमा, फरवरी 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक गुरूवार को स्थानीय सांस्कृतिक भवन में हुई। पार्टी नेता महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जयनगर अंचल प्रखंड कार्यालय में दाखिल- खारिज के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। दलाल के माध्यम से पैसा लेकर काम किया जा रहा है। आम जनता कार्यालय का चक्कर दो से चार माह तक काटते रहते हैं। राष्ट्रीय परिषद सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि सीओ बालू और गिटी गाडी के पीछे घुमते हैं, पर आम जनता काम करने में मन नहीं लगता है। थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में चोरी, डकैती लगातर हो रही है। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। भीडभाड, बाजार पर पेट्रोलिंग करने की जरूर है। जयनगर रोड में जाम लगा रहता है। छात्र- छात्राओं को मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने जाने में कठिनाई होती है। जिला सचिव अर्जून यादव ने कहा...