मुरादाबाद, जनवरी 30 -- सीपीआई एम ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर अफसोस जताया और इसे प्रशासनिक अफसर की नाकामी बताया। उन्होंने पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग के साथ ही घायलों को उपचार के लिए भी मांग की है। इसके साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए भी मामला उठाया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। सीपीआईएम के जिला सचिव थान सिंह, चंद्रपाल सिंह आजाद, जिला सचिव राम किशोर रस्तोगी, पीएल सहगल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...