जामताड़ा, फरवरी 26 -- सीपीआईएम के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन जामताड़ा, प्रतिनिधि। नाला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने व त्वरित जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को सीपीआईएम जिला कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। मौके पर सीपीआईएम के राज्य सचिवमंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा ने कहा कि पीड़िता के परिवार को अविलंब पांच लाख आर्थिक मदद,विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जो सुविधा देने का प्रावधान है इसे दिलाने के लिए भी त्वरित कदम उठाने की मांग की गई है। साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई है। मौके पर जिला कमेटी के जिला सचिव सुजीत कुमार माजी, जिला कमेटी सदस्य चंडी ...