जामताड़ा, नवम्बर 10 -- सीपीआईएम के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जामताड़ा, प्रतिनिधि। गांधी मैदान में आयोजितसीपीआईएम का क्षेत्रीय स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन किया गया। इसके पूर्व जिला कमेटी सदस्य चंडी दास पुरी की अध्यक्षता में सत्र का संबोधन समिर कुमार दास ने किया। उन्होंने कहा कि आज देश मे कई चुनौतियां हमारे सामने में मौजूद है । खासकर हिंदूत्ववादी संगठन आरएसएस एवं उनके शाखा संगठन के द्वारा पुरजोर तरीके से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की जो परिकल्पना किया हैं वह काफी खतरनाक है। उन्होंने सदाशिवराव गोलबलकर की किताब का उदाहरण देते हुए कहा कि आरएसएस का हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई सरोकार नहीं है ।आरएसएस का हिंदुत्व एक राजनीतिक कार्यक्रम है । आरएसएस का हिंदुत्व में नफरत की बात खास करके अल्पसंख्यक कम्युनिटी के बा...