मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- साहेबगंज, हिसं। सीपीआईएमएल की अंचल कमेटी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी, जमीन का परिमार्जन और दाखिल खारिज में घूसखोरी के खिलाफ तीस सितंबर को अंचल कार्यालय का घेराव करने, नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 वार्डों में वार्ड सभा करने, प्रभातफेरी करने एवं 28 सितंबर को आहूत सभा में ईओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने तथा भूमिहीनों को बसाने के लिए लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी, मिश्रीलाल, रामेश्वर ठाकुर, राजकुमार महतो, दीपक पटवा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...