अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। छात्र के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। सीने से तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर की आवास विकास कॉलोनी द्वितीय में राजेंद्र खरे का परिवार रहता है। उनका बेटा आयुष स्थानीय एक कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। सोमवार शाम आयुष घर में मौजूद था। तभी दोस्तों ने फोन करके उसे गांधी मूर्ति पर बुला लिया। यहां दोस्तों से बात करने के बाद आयुष सीधे कॉलेज चला गया। आरोप है कि यहां फाजलपुर निवासी मनीष चौधरी, हर्ष तेजा, गांव मोड़ीजट निवासी सूर्यम व रायपुर पट्टी निवासी हर्षदीप ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर आयुष के साथ मारपीट की। आरोपियों ने आयुष के सीने पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...