ग्वालियर, अगस्त 21 -- ग्वालियर जिले के डबरा में अपनी 2 साल की मासूम बेटी को सीने से लगाकर मां ने डीजल छिड़का और आग लगा ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदय​ विदारक घटना सिमरियाताल में बुधवार रात की है। जिस समय महिला ने आग लगाई, उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह के समय महिला का पति से विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार, सिमरियाताल निवासी मनीषा बघेल पत्नी मनीष बघेल और उसकी दो साल की बेटी जान्हवी बुधवार को घर पर अकेली थीं। पति मनीष अपनी मां शोमाबाई बघेल को इलाज के लिए ग्वालियर लेकर गया था। मनीषा ने घर में बनी झोपड़ी में अपनी बेटी को सीने से लगाकर घर में रखा डीजल अपने ऊपर छिड़क लिया और आग लगा ली। झोपड़ी से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो मां बेटी पूरी तरह से जल चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके...