रामपुर, सितम्बर 28 -- गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोरखपुर कांड के एक लाख के इनामी गोस्तकर जुबैर को दो गोली सीधे सीने में लगी थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने सीओ जितेंद्र कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। उधर, मुठभेड़ में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जुबैर गोरखपुर में नीट के छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में फरार था। वह मूल रूप से रामपुर के ही शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और आठ साल से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त था। गोरखपुर पुलिस के अलावा एसटीएफ और रामपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया। शुक्रवार रात सीओ सिटी के नेतृत्व में बाइक प...