अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कड़ाके की सर्दी और लगातार बढ़ती ठिठुरन ने लोगों की सेहत पर सीधा असर डालना शुरू कर दिया है। बीते तीन सप्ताह में जिला अस्पताल में सांस संबंधी परेशानी लेकर करीब 300 मरीज पहुंचे हैं, जबकि सीने में दर्द और हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लगभग 150 मरीजों को भी उपचार के लिए अस्पताल आना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ ही रक्त नलिकाओं में संकुचन होता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। मलखान सिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज सांस फूलने, खांसी, जकड़न और सीने में भारीपन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ठंडी हवा और कोहरे के कारण दमा व सीओपीडी के मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह-शाम के समय ठंड का असर ज्यादा...