बांदा, मई 12 -- अतर्रा। अतर्रा थाना में तैनात कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान सीने में तेज दर्द उठने के साथ घबराहट हुई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में मौत हो गई। जनपद देवरिया में थानाक्षेत्र मडुवाडीह के ग्राम कोरवा निवासी कांस्टेबल रमाकांत यादव 15 जून वर्ष 1990 में पुलिस में भर्ती हुए थे। विभिन्न जनपदों में कार्यरत रहने के उपरांत थाना अतर्रा में उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2023 को हुई थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे बबेरू तिराहे में अपनी ड्यूटी पर थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह तत्काल थाने में आए। सहयोगियों से अस्पताल ले चलने को कहा। उन्हें पुलिस स्टाफ के लोग तत्काल सीएचसी अतर्रा ले गए, जहां से उन्हें गंभीर बताते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कहा गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले रा...