मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव ढकिया नरु के रहने वाले ग्रामीण के तहसील आने के बाद सीने में अचानक तेज दर्द उठा, जिसकी वजह से ग्रामीण बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदार ने 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची मरीज को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल को रेफर किया गया। बिलारी के गांव ढकिया नरु के रहने वाले दयाराम पुत्र नरेश कुमार तहसील पहुंचे तो अचानक सीने में दर्द होने लगा, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए। 108 एंबुलेंस के पायलट हरिओम, एमटी सूर्य प्रकाश मौके पर पहुंचे और उपचार दिया, जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...