नई दिल्ली, जून 27 -- 'इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया। न सिर्फ हमारा, बल्कि पूरे देश का। हमें भी उन्हें अच्छा गिफ्ट देना चाहिए।' ये शब्द हैं रोहित शर्मा के। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने 19 नवंबर का खास जिक्र किया। जिन्होंने उसे खराब किया वो ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। और ऊपर कहे शब्द रोहित शर्मा के मन-मस्तिष्क में चल रहा भावनाओं का उबाल था। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले और मैच के दौरान का। और टीम ने भी क्या खूब रिटर्न गिफ्ट दिया। सालभर से सीने में ऑस्ट्रेलिया का दिया जो दर्द दबाया रखा था, वो दर्द हल्का हो गया। यहां जिस 19 नवंबर का जिक्र हो रहा वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का दिन था। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर टीम इंडिया ने फाइनल में कदम रखा था। पूरा देश एक और वर्ल्ड कप की आस लगाए रखा था। कप्तान...