अयोध्या, जनवरी 15 -- बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंधौर निवासी 22 वर्षीय युवक एवं दूध व्यवसायी शिवम प्रताप यादव कि अचानक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि बुधवार को शिवम के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुराग गुप्ता के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक परिजन शव लेकर घर चले गए थे। युवक के अचानक हुई मौत का कारण पता नहीं चल सका। बताया गया कि मृतक युवक दूध डेयरी व्यवसाय से जुड़ा था। इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अस्पताल की सूचना के बाद जांच पड़ताल की गई। परिजनों द्वारा अचानक बीमार होने से मौत होना बताया गया है। ---...