मुंगेली, जून 30 -- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से चार दोस्तों द्वारा मिलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। चारों ने मिलकर पहले युवक के सीने पर धारदार हथियार से 15 वार किए, हत्या के बाद लाश के हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंक दिया। घटना लोरमी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चारो आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे मर्डर के सिलसिले में पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दशरथ वर्मा है। डबरी पारा में रहने वाले दशरथ की उम्र करीब 22 साल बताई गई है। 27 जून की शाम वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था, मगर देर रात होने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। बेटे के घर नहीं आने पर आसपास पूछताछ और खोजबीन शुरू हुई, लेकिन दशरथ कहीं नहीं मिला। धीरे-धीरे चिंता बढ़ने लगी। फिर अगले दिन मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा ने पुलिस में...