देवरिया, जून 10 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर रविवार की रात एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गई। जो सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें ट्रेलर चालक सहित तीन अन्य घायल हो गए। इसमें ट्रेलर का स्टेयरिंग के सीने पर दबाव पड़ने से चालक की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह बालू लाने ट्रेलर लेकर बिहार जा रहा थे। कपरवार के बिनोवापुरी गांव के निकट रुद्रपुर की ओर से आ रही ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ट्रेलर की चपेट में आ जाने से कपरवार पश्चिमपुरा निवासी धर्मेंद्र पुत्र हरिहर, उनके पुत्रगण विनीत व साहिल घायल हो गए। तीनों महेन से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। वहीं बुरी तरह से घायल गौरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी और ट्रेलर चालक नरोत्तम यादव (36) पुत्र स्व.राममूरत को लोगों ने ट्रेलर से बाहर निकाला। जिनकी ...