कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी एक युवक को सीने पर प्रतिबंधित बोर की रायफल रखकर रिश्तेदारों ने पीट दिया। पुराने मुकदमे में सुलह नहीं करने पर उसकी पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी है। परास निवासी शफीउर्रहमान पुत्र स्व. मो. हारून ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी बहन ने गांव में ही रहने वाले अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम कराया था। इसी मुकदमे में सुलह के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़ित की मानें तो 30 अगस्त को वह एक अन्य रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने परिवार के साथ लेहदरी गया था। शाम को लौटते वक्त अलीपुरजीता के समीप आरोपी रिश्तेदार मोहसिन उर्फ मोनू, अब्दुल फहद उस्मानी व मो. अमीन उर्फ जबीरूल ने उसको रोक लिया और सीने पर प्रत...