डीह (रायबरेली), दिसम्बर 13 -- यूपी के रायबरेली में बेहद दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। बेटी के साथ लौट रहे पिता को घेरकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया है। बाइक से गिराने के बाद हमलावर सीने पर चढ़ गए और सिर में कई गोलियां मार दीं। इस दौरान बेटी ने भागकर जान बचाई और मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन कोई नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने पुरानी रंजिश में गांव के ही पिता-पुत्र समेत अज्ञात लोगों पर हत्या किए जाने की तहरीर दी। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे बिन्नावां गांव के रहने वाले मदरसा शिक्षक 45 वर्षीय मुर्तजा पुत्र मुस्तफा शुक्रवार को डीह थाना क्षेत्र के पू...