भागलपुर, सितम्बर 25 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित नवदुर्गा मंदिर कमरांय चौक में एक भक्त सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड स्थित चटमाडीह निवासी 28 वर्षीय विश्वजीत सिंह अपने सीने पर कलश बिठाए हुए हैं। विश्वजीत बताते हैं कि उन्होंने मन्नत मानी है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी मुरादें मां अवश्य पूरा करेंगी। वर्ष 1999 से यहां मां दुर्गा की प्रतिमा बिठाकर पूजा अर्चना की जाती है। दुर्गा पूजा प्रारंभ होने के बाद मंदिर में अष्टमी से लेकर दसवीं के बीच सर्प का दर्शन होता है। मुख्य मार्ग के किनारे मंदिर अवस्थित रहने से यहां भक्तों की भीड़ लगती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...