मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सीनेट से पास होने के बाद भी 21 कॉलेजों में दाखिले पर संकट है। इन कॉलेजों का प्रस्ताव सीनेट से पास होने के चार महीने बाद भी सरकार के पास नहीं भेजा गया है। बीआरएबीयू प्रशासन में अब तक इन कॉलेजों की जांच चल रही है। इन कॉलेजों ने नये शैक्षिक सत्र 2025-29 के लिए संबद्धता को लेकर आवेदन किया था। बीआरएबीयू में नये सत्र के लिए 36 कॉलेजों के आवेदन आये थे, इनमें 15 कॉलेजों को जांच के बाद पास कर दिया गया। इन कॉलेजों का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है, लेकिन बाकी 21 कॉलेज की फाइल विवि में ही घूम रही है। बीआरएबीयू के प्रॉक्टर प्रो विनय शंकर राय का कहना है कि जल्द ही इन कॉलेजों की फाइल भी संबद्धता के लिए सरकार के पास भेज दी जाएगी। बीआरएबीयू के सीनेट में लाये गये इन 21 कॉलेजों के प्...