मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सीनेट से पास होने के बाद भी सरकार से अनुमोदन के लिए वोकेशनल कोर्स नहीं भेजे गये। वोकेशनल कोर्स की फाइल अभी विवि में ही अधिकारियों के टेबल पर घूम रही है। बीते 12 अप्रैल को विवि में हुई सीनेट की बैठक में बीलिस से बीसीए तक के कोर्स पास किये गए थे। इन कोर्सों को इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने के बाद सीनेट में रखा गया था। सरकार के पास फाइल नहीं जाने से इन कॉलेजों में इस सत्र में दाखिला नहीं हो सका। कुछ कॉलेजों ने बताया कि विवि की लापरवाही से हम इसबार नामांकन से चूक गये। सूत्रों ने बताया कि कॉलेजों की फाइल विवि में ही एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी की टेबल पर घूम रही है। वोकेशनल कोर्स की मानिटरिंग सीसीडीसी कार्यालय करता है। इस मामले में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो...