मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर बीपीएससी द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापकों को प्रोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। अपने पत्र में डॉ. कुमार ने कहा है कि, विश्वविद्यालय द्वारा बीते 24 सितंबर को जारी अधिसूचना के तहत शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में इतिहास और हिन्दी विषय के छह नॉन-पीएचडी सहायक प्राध्यापक वंचित रह गए हैं। इनमें इतिहास विषय के 5 शिक्षक, नीरज कुमार, श्याम कुमार, प्रभात कुमार, अशोक कुमार, कैलाश पंडित तथा हिन्दी विषय के संतोष कुमार शामिल हैं। ये सभी बीपीएससी द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापक हैं और प्रोन्नति के लिए आवश्यक अर्हता की तिथि पूर्ण कर चुके हैं। डॉ. मिथिलेश कुमार ने अनुर...