भागलपुर, दिसम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू की बजट सीनेट की वार्षिक बैठक जनवरी में प्रस्तावित है। इसके लिए कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने कई कमेटियों का गठन किया है। शुक्रवार को कमेटी के सदस्यों ने मारवाड़ी कॉलेज में बैठक के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिस हॉल में बैठक प्रस्तावित है, वहां कमेटी के सदस्यों ने सीटिंग व्यवस्था के बारे में चर्चा की, साथ ही अन्य सदस्यों के लिए बैठने की जगह को लेकर विमर्श किया। इसके अलावा सदस्यों के खाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए विधि व्यवस्था और सीनेट स्थल पर आवाजाही के रास्तों को देखा गया। बैठक के लिए जिला और पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा जाएगा, ताकि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती परिसर में रहे। बैठक के द...