मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शिक्षक समुदाय के हितों को आवाज देने और शिक्षा क्षेत्र में मजबूती से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संजय विश्वविद्यालय में पहली बार होने जा रहे सीनेट चुनाव- 2025 में एक नई प्रतिबद्धता के साथ ओबीसी श्रेणी से प्रत्याशी के रूप में ओके चंदन कुमार के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन के साथ ही प्रत्याशी ने शिक्षकों से पूर्वाग्रह मुक्त होकर समर्थन और सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर प्रत्याशी डॉ चंदन ने कहा कि, 'मैं अपने नामांकन को केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आपके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के रूप में देखता हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि, मैं हर शिक्षक की आवाज बनूं और सभी निर्णयों में शिक्षकों का हित सर्वोपरि रखूं।' वहीं नामांकन प्रक्रिया के दौरान हरि सिंह कॉलेज, हवेली खड़गपुर के ह...