मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रथम सीनेट चुनाव में 11 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मियों के एक प्रतिनिधि के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार आयोजित इस चुनाव में मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया और कुल 97.9 प्रतिशत मतदान किया। सुबह मतदान की धीमी गति से हुई, लेकिन समय के साथ इसमें रफ्तार आई। शिक्षकेतर कर्मियों ने बड़े जोश के साथ मतदान किया और विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिलीं। विश्वविद्यालय और प्रशासन द्वारा सभी 11 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। हालांकि, दोपहर बाद मतदान की रफ्तार कुछ धीमी हो गई और कई केंद्रों पर काफी कम मतदाता दिखाई दिए। इसके बावजूद उम्मीदवार और उनके समर्थक अंतिम समय तक मत...