मधेपुरा, दिसम्बर 10 -- मधेपुरा निज संवाददाता भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित होगी। कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सीनेट की बैठक की अध्यक्षता के लिए कुलपति प्रो. बीएस झा को अधिकृत किया है। सीनेट की बैठक सुबह 11.30 बजे बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित आडिटोरियम में होगी। बैठक की सारी तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गई। अध्यक्षीय भाषण कुलपति प्रो. बीएस झा सदन में प्रस्तुत करेंगे। सीनेट बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो बीएस झा करेंगे। बैठक में सभी सदस्यों को समय पर उपस्थित होने की सूचना दे दी गई है। बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा एवं निर्णय लिए जाने की प्रबल संभावना है। अधिसूचना के अनुसार सीनेट बैठक में 12 मुख्य प्रस्...