मेरठ, मई 22 -- शहर में बुधवार को नौ केंद्रों पर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से यूपी कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (सीनेट) 2025 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। सख्त तलाशी ली गई और अभ्यर्थी जो कलम लेकर आए, उन्हें भी मुख्य द्वार पर रखवा लिया गया। परीक्षा कक्ष में ही कलम दी गई। जीआईसी में कलम को लेकर खूब सख्ती रही। वहीं अन्य केंद्रों पर पारदर्शी स्टेशनरी किट व पानी की बोतल को ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर लगभग 504 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। कुल मिलाकर 4536 के लगभग परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बारे में एसएसडी ब्वायज के प्रधानाचार्य डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में अनुपस्थिति कम रही है। इसके अलावा परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरु हो गया। परीक्षा एक बजकर 20 मिनट तक समाप्त हु...