चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी वर्कशॉप के नए डिप्टी चीफ गुप्तेश्वर माझी से गुरुवार को मेस यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टाटा शाखा के अध्यक्ष एसएन शिव अपने दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ वर्कशॉप पहुंचे। बहुत दिनों से रेलवे कारखाना सीनी में डिप्टी चीफ (मुख्य अभियंता) का पद रिक्त पड़ा था। रेलवे के शीर्ष नेतृत्व के काफी मशक्कत के बाद इस पद में नियुक्ति की गई। प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी चीफ और कर्मचारियों को बधाई दिया। मंडल संयोजक ने डिप्टी चीफ का गुलदस्ता के साथ वे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर सिंह ने सीनी रेलवे कारखाना को बचाने, वर्क शॉप में एंबुलेंस की व्यवस्था करने, नए कार्यों का सृजन करने, सहित बहुत सारे मुद्दों पर बातचीत किया गया। इस मौ...