चक्रधरपुर, फरवरी 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल के तात्वाधान में मंगलवार को सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में एक बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से टाटानगर रेलवे मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. जे पी महाली, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सिाधीक्षक डा. सुष्मा अनिता संधा, एडीएमओ डा. प्रिंसी एम, चक्रधरपुर रेलवे अस्तपताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहाकार डा. एस सोरेन उपस्थित होकर सभी प्रकार के बीमारियों के मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें दवाई देने के साथ साथ स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह दिया। इस बहुद्देश्यी चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार के बिमारियों के कुल 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से देश भर में चलाए...