जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- जमशेदपुर। कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर शनिवार सुबह 7:20 बजे दर्जनों दर्जनों लोगों सीनी स्टेशन के पास लाइन जाम कर दिया। इससे चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के तैयारी की भी पोल खुल गई। हालांकि रेलवे और प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ और एसडीपीओ लोगों को लाइन से हटने के लिए समझा रहे हैं। लेकिन 8:15 बजे तक हावड़ा मुंबई मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर असर की सूचना नहीं है।लेकिन लोगों के लाइन से नहीं हटने पर मुंबई से आने वाली ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोकने की आशंका है। लाइन जाम को लेकर यात्रियों में भी दहशत का माहौल है। इधर, टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क सुबह 6 बजे से शुरू है। टाटानगर से बक्सर एक्सप्रेस निर्धारित समय पर रवाना हुई जबकि कटिहार से ट्रेन टाटानगर आ चुकी है। ...