चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी गमहरिया के बीच ट्रैक मरम्मत को लेकर 19 मई से किए जा रहे जा रहे द्विसाप्ताहिक बुधवार और शनिवार को लाइन ब्लॉक के चलते आज टाटा इतवारी एक्सप्रेस, हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटा गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर रद्द रही। वहीं इस्पात को शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलाया गया जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 68003/68004 टाटा-गुवा-टाटा मेमू, और ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटा- राउरकेला-टाटा मेमू पैसेंजर रद्द रही। शॉर्ट टर्मिनेट होकर चली ये ट्रेनें : चक्रधरपुर रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते ट्रेन नम्...