चक्रधरपुर, मई 21 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी ग़महरिया के बीच पटरी दुरुस्त करने को लेकर लाइन ब्लॉक किया गया। लाइन ब्लॉक कारण बुधवार का चक्रधरपुर होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं ट्रेन नम्बर 68003/68004 टाटा गुआ टाटा मेमू , ट्रेन नंबर 68043 टाटा राउरकेला मेमू और 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस आज रद्द रही। इस ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। आज राउरकेला और टाटा के बीच इस्पात एक्सप्रेस भी रद्द रही। ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही। इस्पात एक्सप्रेस के रद्द रहने से चक्रधरपुर स्टेशन से राउरकेला और टाटानगर के बीच स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ऐसे ही रेलवे की और विकास कार्यों को लेकर इस ट्रेनों के रद्द रहन...