सराईकेला, अक्टूबर 6 -- सरायकेला, संवाददाता। सीनी के कमलपुर गांव से 22 जुलाई को व्यवसायी पुत्र का अपहरण व फिरौती मांगने के मामले पर एसआईटी मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन उर्फ दाना (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी सद्दाम फरार चल रहा था। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 22 जुलाई को कमलपुर गांव से व्यवसायी पुत्र का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस की तत्परता से 24 जुलाई को राजनगर से सकुशल बरामद कर लिया गया। मामले का पुलिस ने उदभेदन करते हुए अब्दुल्ला खान उर्फ फैजी को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद घटना में शामिल तीन और अपराधी शेख अजरूद्धीन, मो. कलीम, अमीर खान उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि मुख्य आरोपी मो. सद्दाम हुसैन पुलिस की गिरफ्त से दूर था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम का...