हापुड़, मई 19 -- सीनीयर सिटीजन कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) द्वारा रेलवे पार्क में रविवार को निशुल्क शूगर, ब्लड प्रेशर, वजन, सर्वाइकल दर्द जांच के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में 220 रोगियो की जांच की गई। निर्धारित सीमा से अधिक ब्लड प्रेशर, वजन पाये जाने पर उन्हे नियंत्रण करने के टिप्स दिए गए। इस मौके पर विशेषज्ञ डा.नवीन भारद्वाज को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं फ्री गंज रोड पर प्याऊ लगाया। इस मौके पर रामकुमार गर्ग, नरेंद्र गर्ग, नवरत्न त्यागी, गोविंद गुप्ता, सुरेश जैन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...