कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता उप्र खेल निदेशालय की ओर से 20 से 27 नवंबर के बीच गोण्डा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए कानपुर मंडल की महिला फुटबाल टीम की घोषणा सोमवार को ट्रायल के आधार पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में की गई। टीम की घोषणा जिला फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने डीबी थापा और अमित वर्मा (नेशनल खिलाड़ी व प्रशिक्षक) की उपस्थिति में की। टीम की कप्तानी स्वाति नट को सौंपी गई है। घोषित टीम में प्राची श्रीवास्तव, रिषिका त्रिपाठी, ममता वर्मा, ललिता देवी, ललिता यादव, रुचि झा, प्रिया नट, आराध्या यादव, काजल राजपूत, मानसी, अदिति दुबे, सिमसनगर, राज नंदिनी, तान्या, शिवांश द्विवेदी ने जगह बनाई है। टीम के मैनेजर अंकित मेसी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...