देवघर, मई 5 -- जसीडीह। शनिवार की देर रात जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ड्यूटी के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना से इंजीनियरिंग विभाग में शोक की लहर फैल गई । रेल सूत्रों के हवाले मृतक ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट चुके थे, तभी विभागीय पदाधिकारी द्वारा उन्हें रात में ट्रेक्शन लाइन के कार्य को लेकर सूचित किया गया। बताया गया कि जसीडीह-देवघर के बीच 200 मीटर ट्रेक्शन तार को बदलने के लिए तीन घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाना था। जानकारी मिलते ही वे स्टेशन प्रबंधक को मेमो देकर पावर ब्लॉक के लिए निकल गए। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। रेलवे कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अन...