गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा 04 जुलाई को व सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षाएं पांच जुलाई से शुरू हो रही है। प्रदेश भर में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा 04 जुलाई (शुक्रवार) को संचालित होगी। इस परीक्षा में 16 हजार 842 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिनमें 10,403 छात्र तथा 6,439 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षाएं 05 से 14 जुलाई तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 10 हजार 794 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिसमें 6,750 छात...