मुरादाबाद, मई 4 -- रविवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक मुरादाबाद क्लब में हुई। आरंभ में प्रार्थना हुई और पहलगाम हमले की भर्त्सना की गई। सरकार से प्रायोजित आतंकवाद पर कार्रवाई की मांग की गई। हत्या के दोषियों को कठोर सजा का प्रस्ताव पारित किया गया। सपना गुंबर ने भजन सुनाया। केसी पुंडीर की गजल और जेएन अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत शेर की वाहवाही की गई। नगर आयुक्त एवं मेयर से कम्पनी बाग को सीनियर सिटीजन के लिए सुबह 9 बजे के बाद भी निशुल्क खोले जाने की मांग की। इस माह जन्मे लोगों को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी गईं। एसोसिएशन की आय व्यय की रिपोर्ट अनुमोदित की गई। संचालन विपिन सरन अग्रवाल और अध्यक्षता डॉ.जी कुमार ने की। पहलगाम हत्याकांड में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। सभा में महा सचि...