लखनऊ, जून 12 -- कमिश्नर ने गुरुवार को अलीगंज स्थित सीनियर सिटीजन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सुधार के दिशा में कई निर्देश भी दिए। इस दौरान मंडलायुक्त ने लाइब्रेरी एरिया, योगा हाल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम व फाइनेंशियल कंसलटेंसी एरिया का भी देखा। इस बीच संबंधित अधिकारियों से कहा कि सीनियर सिटीजन एरिया के कैंपस में हॉर्टिकल्चर कार्य व ग्रीनिंग के कार्य का ध्यान रखा जाए। साफ-सफाई नियमित हो। मेम्बर शिप फीस कम से कम रखा जाए। ओपन एअर रेस्टोरेंट का संचालन किया जाए। कॉउंसलिंग, सांस्कृतिक व एक्टिविटी कार्यक्रम प्राथमिकता पर कराये जाएं। कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निशुल्क कैंप, फिजियोथेरेपी और योग की कक्षाएं भी चलाई जाएं। ध्यान, योग एवं अध्यात्म पर कार्यक्रम आयोजित हो। डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शार...